नेटवर्क पर आलेख

 बड़े अचंभे की बात है कि अचानक सुबह से ही हमारे गांव  के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं सुख दुःख में बात कराने वाले और प्रेमियों के दिलों को जोड़ने वाले दूरसंचार के संचालक श्री एयरटेल जी की अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया, स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने पूरे होशोहवास में १.५ गीगा बाइट्स एम बी को उनके पेट में ठूंस दिया, और साथ ही साथ पूरे गांव वालों के एम बी को भी ठूंस दिया लेकिन एयरटेल जी ने डकार भी नहीं लिए और उनकी सांसें एक एक प्वाइंट आ जा रही है। 

प्रेमियों की नाराज़गी और लोगों की चिंताएं यह साफ बता रही हैं कि जल्दी ही उनकी सांसें तेज हो जाएगी और फिर से सबको उनका लाभ प्राप्त होगा। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

my first poem

हम एल के जी के बच्चे हैं।

हिन्दी साहित्य का इतिहास, रामचंद्र शुक्ल, भाग 05 , काल विभाजन