हम एल के जी के बच्चे हैं।

हम एल के जी के बच्चे हैं,

मम्मी पापा के संग आते हैं 

टाॅफी बिस्कुट खाते हैं 

जब हम खुश हो जाते हैं,

धीरे से घर को जाते हैं।

टीचर कक्षा में जब आते हैं 

अपना परिचय देते हैं,

हम एल के जी के बच्चे हैं,

नहीं किसी से डरते हैं,

हिंदी इंग्लिश पढ़ते हैं, 

गणित लगाते, कला बनाते,

होमवर्क करके आते हैं। 

Video

© चन्द्र कुमार 

१५ फरवरी २०२५

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

my first poem

हिन्दी साहित्य का इतिहास, रामचंद्र शुक्ल, भाग 05 , काल विभाजन