संदेश

उपहार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

my first poem

चित्र
        उपहार  मन में कुछ शैतानी सूझा, आओ करें कुछ काम अनोखा, घर से निकले गये बजार, वहां खरीदा एक समान, झटपट भागे घर को आए, रस्ते में कुछ समय गंवाए, भागा भागा घर को आया, तब तक मां ने मुझे बुलाया, कहां गया था अभी को आया, क्या बताऊं कुछ समझ न आया, फिर भी थोड़ा साहस जुटाया, धीरे धीरे दिया जवाब गया था लाने इक उपहार मां कर देना मुझको माफ़  ❤️ मैं और मेरी भांजी ❤️